देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान हैः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jan 13, 2024

Jaipur (Rajasthan), January 13 (ANI): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘‘वेदा’’ को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विश्वभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपने वित्तीय ज्ञान और कौशल का उपयोग कर देश के आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में होने वाला विमर्श राज्य व देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। टेक्नोलॉजी एवं लेखांकन में नए बदलावों से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने और आपसी ज्ञान को साझा करने के लिए ऐसे सम्मेलन बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कॉन्फ्रेंस प्रतिभागियों से प्रदेश हित में वित्तीय प्रबंधन के रोडमेप से संबंधित सुझाव देने का आहृवान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया।