गुजरात की कौशल्या द स्किल यूनिवर्सिटी: ड्रोन टेक्नोलॉजी में युवाओं को बना रही है एक्सपर्ट्स

Jul 27, 2024

ड्रोन टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग और इसके उपयोग को देखते हुए गुजरात के अहमदाबाद में स्थित “कौशल्या द स्किल यूनिवर्सिटी” ने स्थापित किया है School of Drone... जहां युवाओं को ड्रोन उड़ाना तो सिखाया ही जा रहा है, साथ ही ड्रोन कैसे बनाया जाता है, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां युवाओं को ड्रोन से जुड़ी हर बारीक से बारीक चीजें सिखाई जा रही हैं जिससे वे ड्रोन एक्सपर्ट बन सकें। दरअसल, यूनीवर्सिटी द्वारा यहां ड्रोन का कोर्स करवाया जा रहा है, जिससे युवा ड्रोन के स्किल सीख कर ड्रोन पायलट और ड्रोन मैन्युफैक्चर्र बन सकें। यहां न सिर्फ युवाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जा रही है बल्कि ड्रोन का निर्माण भी किया जा रहा है।