अब Madhya Pradesh में मिलेगा Maldives जैसा अनूठा अनुभव! CM Mohan Yadav ने Sarsai Island का किया उद्घाटन

Dec 14, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शहडोल के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाव की सवारी का भी आनंद लिया। बता दें कि बाणसागर डैम के बैक वाटर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा इस शानदार रिज़ॉर्ट का निर्माण किया गया है। यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए सरसी आइलैंड एक अनूठा अनुभव होगा। इस आइलैंड पर ईको हट्स, रेस्टोरेंट, जिम, कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क, स्पोट्र्स एक्टिविटी, स्पीड बोटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।