ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान बनेगा सरप्लस स्टेटः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jul 25, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से जैसलमेर सौर ऊर्जा संयत्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान सरप्लस स्टेट बनेगा। जैसलमेर में 400 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित होने से राजस्थान अक्षय ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। साथ ही शेष 200 मेगावाट का उत्पादन अक्टूबर तक प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राजस्थान सरकार और हुडको यानी हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के बीच हुए एक लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए। इसके तहत आगामी 5 वर्षों तक पानी] सिंचाई और बिजली जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार को प्रति वर्ष 20 हजार करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। इस दौरान हुडको ने जल जीवन मिशन के लिए आरडब्ल्यूएसएससी को 1577 करोड़ रुपए का चेक भी प्रदान किया।