डीएफसीसीआईएल ने मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस

Oct 30, 2023

Dedicated Freight corridor corporation of India Ltd यानी (DFCCIL) ने अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर नई दिल्ली स्थित डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में डीएफसीसीआईएल द्वारा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अनिल कुमार लाहोटी] अश्वनी लोहानी] अरुणेंद्र कुमार और विनय मित्तल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके साथ साथ डीएफसीसीआईएल के एमडी आर के जैन और विभिन्न विभागों के निदेशकों सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर डीएफसी की पत्रिका - ‘गेमचेंजर’ और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इसके साथ साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली डीएफसीसीआईएल की टीमों और कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डीएफसी के समृद्ध इतिहास और परिवहन को बदलने में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म भी दिखाई गई जो आगंतुकों को बहुत पसंद आई। डीएफसीसीआईएल भारत सरकार के रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत स्थापित एक Special Purpose Vehicle है। डीएफसी द्वारा पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर्स के विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारत में माल ढुलाई की क्षमताओं को बढ़ाना है। डीएफसीसीआईएल पूरा होने के उन्नत चरण में है। वर्तमान में 2486 किमी यानी 2843 किमी की कुल लंबाई के 87.4 प्रतिशत हिस्से पर माल गाड़ियों का परिचालन शुरू हो चुका है। त्वरित भूमि अधिग्रहण अनुबंध को अंतिम रूप देने में तेजी के साथ साथ रेल मंत्रालय के निरंतर सहयोग से डीएफसीसीआईएल परियोजना ने 2014-15 के बाद गति पकड़ी है।इसमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 1149 किमी और 1337 किमी का संपूर्ण ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शामिल है। कुल डीएफसी का 95% से अधिक कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।