मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में किया जनसुनवाई केन्द्र का लोकार्पण

Feb 08, 2024

Bharatpur (Rajasthan), February 07 (ANI): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के ट्रैफिक चौराहे पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केन्द्र का लोकार्पण किया। इससे आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर ही शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र परिसर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई केन्द्र पर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने आमजन की एक-एक परिवेदना को संवेदनशीलता के साथ सुनकर अधिकारियों को इन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त परिवेदनाओं पर कार्यवाही रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय नियमित रूप से भिजवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 600 स्वयं सहायता समूहों को 9 करोड़ रुपए की ऋण राशि के चैक भी वितरित किए। इससे 7200 महिलाओं के परिवार लाभान्वित होंगे।