Tue, Dec 03, 2024 | Updated 10:52 IST
पर्यटन को बढ़ावा: अहमदाबाद-केशोद फ्लाइट और एसी बस सेवा से तीर्थयात्रा को नई उड़ान
Oct 29, 2024
अहमदाबाद से केशोद तक की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के संकल्प से इस पहल की शुरुआत हुई है। इस नई हवाई सेवा से सोमनाथ धाम तक की यात्रा अब और आसान हो गई है। यह सरकार का पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम है। तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा मंदिर तक मुफ्त वातानुकूलित बस सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में इस योजना ने सोमनाथ धाम तक पहुंचना आसान बना दिया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के उस विचार की ओर एक कदम है, जिसमें भारत के तीर्थ स्थलों को विश्व पर्यटन में एक खास पहचान दिलाने का संकल्प है। सोमनाथ ट्रस्ट नए अहमदाबाद-केशोद और मौजूदा मुंबई-केशोद फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए मुफ्त पिकअप सेवाएँ प्रदान कर रहा है। ये वृद्धि सोमनाथ धाम की यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुखद बनाती है, साथ ही यह पहल सोमनाथ आने वाले भक्तों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गुजरात सरकार और सोमनाथ ट्रस्ट की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।