Thu, Nov 21, 2024 | Updated 10:18 IST
बजट घोषणाओं के लिए माटी कला बोर्ड ने जयपुर में आयोजित की धन्यवाद सभा
Aug 07, 2024
बजट घोषणाओं के लिए माटी कला बोर्ड ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया। इस सभा को संबोधित करने हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कला और कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की लागत से माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना माटी कलाकारों को एक हजार इलेक्ट्रिक चाक और मिट्टी गूंथने की मशीनें हैण्डलूम हैंडीक्राफ्ट और एमएसएमई सेक्टर के 50 क्लस्टर अगले तीन साल में विकसित करने जैसे निर्णय किए गए हैं। साथ ही, राज्य के प्रत्येक जिले को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा, इसके लिए राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट पॉलिसी 2024 लाई जाएगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत 18 व्यवसायों के दस्तकारों को 5 प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा ऐसे ऋणों पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जाएगा।