राजस्थान दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

Mar 25, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर उन्होंने सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं आगंतुकों की परिवहन, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 30 मार्च को मनाए जाने वाले राजस्थान दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों की सरकारी इमारतों पर साज-सज्जा एवं लाइटिंग करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान दिवस के अवसर पर आमजन राजस्थान को विकसित बनाने के लिए सेवा और समर्पण भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्मिक विभाग को राजस्थान दिवस पर विकसित राजस्थान के संबंध में शपथ का प्रारूप बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को राजस्थान दिवस के आयोजनों का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के स्पष्ट आदेश दिए।