किसान सम्मान समारोह: गुजरात सरकार का कृषि विकास के प्रति संकल्प
Mar 01, 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जिससे किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल रही है। गुजरात ने इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया है, जिससे 51.41 लाख किसानों को ₹1,148 करोड़ की राशि 19वीं किश्त के रूप में डीबीटी के जरिए मिली। 24 फरवरी को गांधीनगर में किसान सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहां सीएम भूपेंद्र पटेल ने किसानों के लिए राज्य सरकार की बजटीय योजनाओं पर जोर दिया। यह योजना केंद्र-राज्य सहयोग का प्रतीक है, जो आत्मनिर्भर कृषि और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है।