जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Apr 17, 2025

जयपुर, राजस्थान, 16 अप्रैल 2025 (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं के मद्देनजर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं का धरातल पर पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारियों द्वारा लापरवाही करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए समयबद्ध भू-आवंटन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा लाए गए बजट के केन्द्र में लोक कल्याण के कार्य निहित हैं, इसलिए संबंधित विभागों द्वारा किसी भी स्तर पर बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में देरी ना की जाए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारकर कर ही आपणो अग्रणी राजस्थान और विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।