मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक

Apr 17, 2025

जयपुर, राजस्थान, 17 अप्रैल 2025 (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति निर्बाध होनी चाहिए। पेयजल प्रबंधन एवं समर कंटीन्जेंसी प्लान को लेकर विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नवीन नलकूप एवं हैण्डपंप लगाए जाएं। जिला कलक्टर्स की अनुशंषा पर जिलों में पेयजल से संबंधित आकस्मिक कार्यों को समय से पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी अधिकारियों को फील्ड में रहकर जलापूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए संचालित राज्य एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही, कंट्रोल रूम में दर्ज होने वाली शिकायतों की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग कर उनका त्वरित निस्तारण भी किया जाए।