Thu, Jan 02, 2025 | Updated 12:06 IST
राइजिंग राजस्थान समिट के ब्रांड एम्बेसडर हैं स्थानीय उद्यमीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Oct 29, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के संबंध में स्थानीय औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उद्यमी राइजिंग राजस्थान समिट के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमी एवं उनके संगठनों का व्यापक नेटवर्क आगामी राइजिंग राजस्थान समिट की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस नेटवर्क का उपयोग करते हुए ये संगठन अपनी शाखाओं के माध्यम से आंध्रप्रदेश] तमिलनाडु] तेलंगाना] कर्नाटक] आसाम] छत्तीसगढ़] पश्चिम बंगाल] उड़ीसा] झारखंड और बिहार में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन करें और उन्हें निवेश करने के लिए आकर्षित करें। बैठक के दौरान उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापारिक संगठन राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।