बजट सौगातों के लिए आमजन ने जताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार
Mar 06, 2025
बजट सौगातों के लिए जयपुर जिले से आए लोगों ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोगों ने अभूतपूर्व बजटीय घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का तहे दिल से स्वागत किया। इस अवसर पर आभार सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास प्रदेश की समृद्धि का आधार है। जयपुर का विस्तार होने के साथ ही इसके आसपास के इलाकों का भी तेजी से विकास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुख-सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट में अनेकों प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की, कि वे नागरिक कर्तव्यों को निभाते हुए अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करें। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 1 साल में संकल्प पत्र में किए गए 55 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं। किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के हितों के लिए राज्य सरकार लगातार निर्णय ले रही है।