गुजरात की नई परिवहन व्यवस्था: मेट्रो और बस नेटवर्क से बदल गई यात्रा की तस्वीर

Sep 14, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को गुजरात में अहमदाबाद से गांधीनगर तक मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। यह विकास गुजरात के शहरी परिवहन नेटवर्क में एक महवपूर्ण कदम है। जिससे रोजाना की यात्रा और भी तेज, आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। अब सड़क से जहां डेढ़ घंटे लगते थे, वहीं मेट्रो से यह सफर सिर्फ 45 मिनट का होगा। नई मेट्रो लाइन एसी कोच के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, छात्र और पर्यटक सभी आरामदायक सफर कर सकेंगे। इस मेट्रो विस्तार का हिस्सा गुजरात की शहरी परिवहन योजना का एक अहम हिस्सा है, जिसमें Bus rapid transit system (BRTS) भी शामिल है। BRTS और मेट्रो नेटवर्क को इस तरह जोड़ा गया है कि यात्री बस, ट्रेन और भविष्य की बुलेट ट्रेन का आसानी से इस्तेमाल कर सकें। ट्रैफिक जाम को कम करने और प्रदूषण के स्तर को घटाने पर जोर देते हुए, मेट्रो सिर्फ एक आधुनिक सुविधा ही नहीं बल्कि ग्रीन इनिशिएटिव की ओर एक पहल भी है। जैसे-जैसे सरकार स्वच्छ और टिकाऊ शहरी विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है, , मेट्रो इस योजना का एक जरूरी हिस्सा है। bगुजरात सरकार जैसे-जैसे स्थायी शहरी विकास पर जोर दे रही है, इसमें मेट्रो एक आधुनिक और Eco-Friendly परिवहन का माध्यम बन गया हैं, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ यात्रियों को भी लाभ मिल रहा है।