Thu, Nov 14, 2024 | Updated 07:20 IST
पहली बार नदी किनारे आयोजित हुआ गंगा उत्सव, नदियों के संरक्षण और स्वच्छता पर दिया गया जोर
Nov 12, 2024
गंगा उत्सव 2024 का आयोजन पवित्र स्थल हरिद्वार में गंगा किनारे स्थित चंडी घाट पर किया गया। "राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन" यानि एनएमसीजी द्वारा इस भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। पहली बार नदी किनारे आयोजित हुए इस गंगा उत्सव का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, उत्तराखंड की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य, जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान नदियों के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता और जनसमर्थन के लिए कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से बीएसएफ के सहयोग से आयोजित गंगा महिला राफ्टिंग अभियान का शुभारंभ किया गया, जो 50 दिनों तक चलेगा और गंगा नदी के किनारे स्थित 9 प्रमुख शहरों और कस्बों से होकर गुजरते हुए गंगा सागर में संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता आशुतोष राणा के साथ गंगा नदी के महत्व पर आधारित एक विशेष चर्चा भी आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा दी गई शिव स्त्रोत की शानदार प्रस्तूती ने हर किसी का मन मोह लिया। इसके साथ ही टीवी शो ‘रग-रग में गंगा’ के सीजन 3 को लॉन्च किया गया।