Tue, Dec 24, 2024 | Updated 09:05 IST
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई समीक्षा बैठक
Nov 14, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट के आयोजन से राजस्थान दुनिया में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इसमें होने वाले एमओयू से राजस्थान अक्षय ऊर्जा, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस समिट को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समिट में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण, उनके पंजीकरण, ठहरने और अन्य सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने आगे कहा कि समिट के आयोजन के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।