गुजरात: दाहोद में छाब तालाब का पुनर्निर्माण, स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ा कदम

Feb 04, 2025

गुजरात के दाहोद स्थित ऐतिहासिक छाब तालाब को दाहोद स्मार्ट सिटी पहल के तहत ₹120 करोड़ से अधिक के निवेश और योजनाबद्ध पुनर्विकास के माध्यम से पुनर्जीवित किया गया है। अब यह जलाशय परिवारों, योगा प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक मनोरंजन स्थल बन चुका है, जबकि इसका ऐतिहासिक महत्व भी संरक्षित है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत ₹121 करोड़ की लागत से एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र भी स्थापित किया गया है, जो दाहोद के 80 स्थानों पर लगे 387 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करता है और जनसुरक्षा को मजबूत करता है। इसके अलावा, एक खेल परिसर और आदिवासी संग्रहालय भी विकसित किया जा रहा है, जो दाहोद की आदिवासी धरोहर को संजोने और प्रदर्शित करने का कार्य करेगा। दाहोद स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरी विकास और सांस्कृतिक धरोहर का बेहतरीन संगम प्रस्तुत कर रहा है।