Thu, Jan 09, 2025 | Updated 03:20 IST
रोज़गार उत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई समीक्षा बैठक
Jan 09, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस रोजगार उत्सव में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 13 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां दी जाएंगी। उसी दिन 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से युवाओं की शैक्षणिक और कौशलपरक योग्यता और विदेश में काम करने के इच्छुक युवाओं का डाटाबेस तैयार किया जाए। जिससे देश या विदेश में मानव संसाधन की आवश्यकता वाले उद्योगों एवं कंपनियों को राज्य सरकार के माध्यम से योग्य एवं कुशल कार्मिक उपलब्ध करवाए जा सकें।