गुजरात का साहसी कदम: टीबी को जड़ से खत्म करने की ओर मजबूत बढ़त

Apr 19, 2025

गुजरात देश में टीबी उन्मूलन की मुहिम में अग्रणी है। नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत जांच सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, मोबाइल वैन और मजबूत DOTS केंद्रों की मदद से समय पर इलाज सुनिश्चित हो रहा है। अहमदाबाद की बीजल प्रजापति ने सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज और निक्षय पोषण योजना से मिली ₹500 सहायता से टीबी को हराया। अब यह सहायता ₹1,000 कर दी गई है। राज्य में 10,682 निक्षय मित्रों ने 3.49 लाख पोषण किट बांटी हैं। गुजरात की नीतियां, तकनीक और प्रयास इसे टीबी मुक्त भारत अभियान में देश का अग्रणी राज्य बनाते हैं।