Sun, Jan 05, 2025 | Updated 07:08 IST
Bhopal Gas Tragedy के 'जहरीले कचरे' के निस्तारण पर मचा है बवाल, CM Mohan Yadav ने दे दी सफायी
Jan 02, 2025
भोपाल (मध्य प्रदेश), 02 जनवरी 2025: भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के जहरीले कचरे (Waste) के निस्तारण को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अब स्थिति साफ कर दी है. जिससे सभी तरह की आशंकाओं पर विराम लग गया है