Fri, Dec 27, 2024 | Updated 08:51 IST
सहकार आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए नए को-ऑपरेटिव कोड लाएंगेः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Dec 26, 2024
नई दिल्ली में आयोजित सहकार से समृद्धि अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। जयपुर स्थित आरआईसी में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकार आंदोलन को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश में नए को-ऑपरेटिव कोड लाएगी। इन नए कोड को अमलीजामा पहनाने के लिए समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला और किसान परिश्रम और त्याग कर सहकारिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राज्य सरकार सहकारिता में काम करने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में करीब 8000 ग्राम सेवा सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए काम कर रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इन समितियों में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाए ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।