Thu, Jan 02, 2025 | Updated 05:16 IST
CM Eknath Shinde ने Congress और विपक्षी दलों को दिया Challenge
Oct 07, 2024
मुंबई (महाराष्ट्र), 7 अक्टूबर (एएनआई): मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं विपक्षी दल को चैलेंज देता हूं कि वे अपने ढाई साल का कार्यकाल दिखाएं और हम अपने 2 साल का दिखाते हैं, जनता को फैसला करने दो। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि, “विपक्षी दल लाड़ली बहना योजना के बारे में पहले दिन से विरोध में थे और इसे चुनावी जुमला बताया था। वे लोग इसे लेकर कोर्ट में भी गए थे।”