Sat, Nov 23, 2024 | Updated 12:22 IST
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद की बुलाई पहली बैठक
Aug 01, 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित विधानसभा में राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद की पहली बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संविधान की मंशा के अनुसार ही राज्य सरकार ने जनजाति परामर्शदात्री परिषद का गठन किया है। इस परिषद द्वारा दिए गए सुझावों के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिए जाएंगे ताकि आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में अनुसूचित जनजाति के विकास और सशक्तीकरण के लिए टीएसपी कोष 1000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में गोविन्द गुरु जनजाति क्षेत्र विकास योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के ज़रिए सामुदायिक वनाधिकार क्षेत्रों में विकास और संरक्षण के कार्य किए जाएंगे।