नकल माफिया पर होगी सख्त कार्यवाही] युवाओं को मिलेगा न्यायः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Feb 14, 2024

Bharatpur (Rajasthan), February 14 (ANI): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय परिसर में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर युवाओें से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा नकल माफिया पर सख्त कार्यवाही होगी और युवाओं को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में पेपरलीक की घटनाओं से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। राज्य सरकार ने उन मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पेपरलीक के दोषी एक-एक व्यक्ति को सजा दिलाई जाएगी। अब तक 25 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। साथ ही, राज्य सरकार ने प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्रदेश को गैंगवार से मुक्त करने की दिशा में टास्कफोर्स गठित की गई है ताकि गैंग्स के सिंडिकेट को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के हर सम्भव प्रयास करेगी।