Wed, Feb 05, 2025 | Updated 09:24 IST
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा तैयारियों की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की समीक्षा
Jan 22, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सजगता और सतर्कता से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र संग्रहण और वितरण पर विशेष सतर्कता बरती जाए। जिला प्रशासन] पुलिस एवं आरपीएससी परस्पर समन्वय कर बेहतर पर्यवेक्षण और निगरानी के साथ परीक्षा संपादित करें। उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा सर्वाेच्च होनी चाहिए। उन्होंने परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग ना हो इसके लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के स्पष्ट दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहे परीक्षार्थियों की निगरानी की जाए और परीक्षा केंद्रों के नजदीकी क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया जाए।