Sun, Dec 22, 2024 | Updated 07:16 IST
Gujarat में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कर रही है क्रांतिकारी पहल
Dec 21, 2024
‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ के अवसर पर जब पूरा देश अपने अन्नदाताओं का सम्मान कर रहा है, ऐसे में गुजरात के किसानो के हितों के लिए भी कई प्रभावी पहल की गई हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार ने एक ऐसा मॉडल विकसित किया है, जो किसानों की हर जरूरत का ध्यान रखता है। यह मॉडल आधुनिक तकनीक, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण के साथ-साथ बाजार में उचित दाम सुनिश्चित करने पर जोर दे रहा है। गुजरात सरकार की मुख्यमंत्री फसल भंडारण संरचना योजना, एक ऐसी ही महत्वकांक्षी योजना है जो किसानों को अपने खेतों में फसल भंडारण के लिए गोदाम बनाने में आर्थिक सहायता देती है। इस वर्ष सरकार ने गोदाम निर्माण पर दी जाने वाली सब्सिडी को ₹75,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दिया है। इससे किसानों को बड़ा आर्थिक सहारा मिला है और वे अपनी फसल को सुरक्षित रखने के साथ-साथ बाजार में सही समय पर बेचने का लाभ भी उठा सकते हैं।