वाराणसी में गंगा के संरक्षण में सामुदायिक प्रयास: सफाई और स्वास्थ्य सेवाएं

Nov 06, 2024

वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ), नवंबर 06 ( एएनआई ): गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे मिशन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिसमे सर्कार और गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग हासिल है। वाराणसी में जहाँ देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं वहीं मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार के लिए एक गैर सरकारी संस्था की सहायता से शव वाहिनी नामक एक निःशुल्क बोट सेवा चलाई जाती है। इससे लोग राजघाट से मणिकर्णिका घाट तक केवल 15 मिनट में पहुंच जाते हैं, जिससे ट्रैफिक की समस्या से बचा जा सकता है। इस सेवा में एनडीआरएफ के जवान भी सहयोग कर रहे हैं, और यह सेवा पूरे साल 24 घंटे उपलब्ध रहती है। वाराणसी के घाटों पर जल एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसे इसी गैर-सरकारी संस्था की सहायता से संचालित किया जा रहा है। किसी भी घाट पर अनहोनी या दुर्घटना की स्थिति में यह एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुँच जाती है। जिससे घाट पर बीमार या घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाता है ।