Fri, Dec 27, 2024 | Updated 09:20 IST
गुजरात का मसाली बना देश का पहला सोलर बॉर्डर गांव
Dec 26, 2024
गुजरात नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री इलेक्ट्रिसिटी योजना के तहत, बनासकांठा जिले का मसाली गांव भारत का पहला "सीमावर्ती सोलर गांव" बन गया है। यहां के 119 घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो 225.5 किलोवॉट बिजली का उत्पादन करते हैं, जिससे यह गांव बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है। यह बदलाव राजस्व विभाग, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL), बैंकों और सोलर कंपनियों के सहयोग से संभव हुआ है। ₹1.16 करोड़ की इस परियोजना को सरकारी सब्सिडी, समुदाय के योगदान और CSR समर्थन से पूरा किया गया है। मसाली गांव, जो पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर है, पूरी तरह सौर ऊर्जा पर आधारित पहला सीमावर्ती गांव बन चुका है। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है, जो ग्रामीण आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ावा देती है।