Sat, Nov 23, 2024 | Updated 03:42 IST
भारत, नेपाल और बांगलादेश ने किया बिजली व्यापार पर बड़ा समझौता
Oct 04, 2024
काठमांडू(नेपाल), अक्टूबर 04 (ANI): भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने बिजली व्यापार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत नेपाल 40 मेगावाट बिजली को भारत के पावर ग्रिड के जरिए बांग्लादेश को निर्यात करेगा। इस कदम को तीनों देशों के अधिकारियों ने एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सराहा है। ये समझौता नेपाल को पहली बार किसी तीसरे देश को बिजली बेचने की अनुमति देता है। अब तक नेपाल सिर्फ अपने दक्षिणी पड़ोसी भारत को बिजली निर्यात करता था।इस समझौता ज्ञापनके दौरान नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिंग, भारत के NTPC विद्युत व्यापार निगम की सीईओ रेनू नारंग, और बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का, ऊर्जा राज्य मंत्री पूर्ण बहादुर तामांग और बांग्लादेश की वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और जल संसाधन मंत्री सयदा रिजवाना हसन ने इस समझौते के समय उपस्थिति रहे।