समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन राज्य सरकार की प्राथमिकताः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jan 13, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 हजार 907 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास जयपुर स्थित बिडला ऑडिटोरियम में चौथे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 हजार 907 करोड़ रुपए के 76 हजार 574 कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने प्रदेश में युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाला माहौल तैयार किया है। राज्य में पारदर्शिता से भर्तियां हो रही हैं और परिश्रमी एवं योग्य युवा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने और सरल बनाने के लिए कई नीतिगत फैसले लिए हैं। समान पात्रता परीक्षा के क्वालिफाई अंक समस्त श्रेणियों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत और एससी-एसटी के लिए 35 प्रतिशत कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 47 हजार सरकारी नियुक्तियां दी हैं। रोजगार उत्सव के मौके पर 13 हजार 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। इसके अतिरिक्त 15 हजार नियुक्तियां भी प्रक्रियाधीन हैं।