Tue, Feb 11, 2025 | Updated 02:10 IST
सपनों की उड़ान: गुजरात की कल्याणकारी योजनाएँ दिव्यांगों को बना रही सशक्त
Feb 11, 2025
गुजरात सरकार दिव्यांजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है, जिनमें आर्थिक सहायता, आरक्षण, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं। इन योजनाओं ने दिव्यांग खिलाड़ियों की सफलता में अहम योगदान दिया है, जैसे पैरा-फुटबॉल खिलाड़ी विष्णु वाघेला और दृष्टिबाधित फिजियोथेरेपिस्ट दीपिका राठौड़। दीपिका ने रेलवे में नौकरी पाई और सरकार के सहयोग को सराहा। राज्य सरकार अपने वार्षिक बजट में दिव्यांगों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण राशि रखती है और 2025 तक 21,000 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। विवाह सहायता योजना के तहत प्रविणभाई और विजयाजी को ₹50,000 की वित्तीय सहायता मिली है, जिससे सामाजिक समावेश और समृद्धि को बढ़ावा मिलता है।