राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लाई जा रही खेल नीतिः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jan 15, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर के खेड़ा कानपुर में आयोजित 37वीं डांगी-पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में खेल नीति लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए ’मिशन ओलंपिक्स’ प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, किट, कोचिंग और अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में आयोजित युवा महोत्सव में ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को प्रोत्साहित किया गया है। एक जिला एक खेल योजना के तहत, प्रत्येक जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी स्थापित की जा रही है। जयपुर में 15 करोड़ रुपये की राशि से खिलाड़ियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।