Gujarat के Ahmedabad में Flower Show का आयोजन, CM Bhupendra Patel ने किया उद्घाटन

Jan 03, 2025

गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम द्वारा विश्व स्तरीय फ्लॉवर शो का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने किया। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति और प्रकृति की सुंदरता का संगम देखने को मिल रहा है। बता दें कि अहमदाबाद में नागरिक फ्लॉवर शो के साथ-साथ नाइट फ्लॉवर पार्क का भी आनंद ले सकेंगे। यह पार्क ग्लोगार्डन में बनाया गया है, जो शहर की नदी के तट पर एक फूल पार्क है। नए साल में आज से इस पार्क को नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। नाइट फ्लॉवर पार्क होने से नागरिक रात में भी पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। जंगल थीम पर बने इस पार्क में 40 से अधिक जानवरों और कार्टून चरित्र की मूर्तियां रखी गई हैं। पार्क में डांसिंग फ्लोर, सुरंग और विभिन्न प्रकार के लाइटिंग शो की व्यवस्था भी की गई हैं।