Gujarat के Bhujodi गांव के कारीगरों ने अपनी कला से बदली किस्मत । National Handloom Day

Aug 07, 2024

गुजरात के कच्छ जिले में बसा एक छोटा सा गांव भुजोड़ी शिल्पकला की एक मिसाल है। यहां की बुनकर जाति ने सदियों से अपनी पारंपरिक कला को जीवित रखा है। यह गांव कंबल, शॉल और कालीन की बुनाई के लिए प्रसिद्ध है। यहां के कारीगर पहले खेती और पशुपालन पर निर्भर थे, लेकिन बदलते समय के साथ उन्होंने अपनी कला को एक सफल उद्योग में बदल दिया है। भुजोड़ी में कई ऐसे बुनकर हैं जिन्हें बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिससे इस गांव को एक नई पहचान मिली है। यह गांव खरीदारों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थान बना हुआ है। सरकार की मदद से इस क्षेत्र को भी काफी लाभ मिल रहा है। समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों और मेलों से यहां की शिल्पकला को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं और देश-विदेश में नए बाजार भी खुल रहे हैं।