Sun, Jan 05, 2025 | Updated 06:12 IST
Gujarat में Free Dialysis Services: PM-JAY से मिली मरीजों को नई उम्मीद
Jan 02, 2025
गुजरात में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत वंचित मरीज़ों को बड़ी राहत मिली है। इस योजना के तहत राज्यभर के सभी जिलों में 188 नए डायलिसिस केंद्र शुरू किए गए हैं, जिससे इनकी कुल संख्या 270 हो गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के समर्थन से यह स्वास्थ्य सेवा और अधिक सुलभ बन गयी है। मरीज़ों को न केवल निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है, बल्कि हर सत्र के लिए ₹300 यात्रा भत्ता, मुफ्त खाना और दवाइयां भी उपलब्ध हैं।डायलिसिस जैसी महंगी प्रक्रिया से जूझ रहे मरीज़ों का कहना है कि इस योजना ने उनकी ज़िंदगी बदल दी है। कुछ मरीज़ों को प्रति माह दस डायलिसिस सत्रों की आवश्यकता होती है, ऐसे में यह स्वास्थ्य सेवा बहुत बड़ी राहत लेकर आई है।