Thu, Nov 21, 2024 | Updated 02:51 IST
Gujarat: Mobile Health Units और Ayushman Yojana से स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही क्रांति
Oct 11, 2024
गुजरात सरकार ग्रामीण इलाकों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल स्वास्थ्य गाड़ियां चला रही है, जिनमें डॉक्टर, नर्स और जरूरी उपकरण होते हैं। यह गाड़ियां गांव-गांव जाकर लोगों का इलाज कर रही हैं। 27 जिलों में 128 मोबाइल स्वास्थ्य गाड़ियां हर दिन गांवों में पहुंच रही हैं, जिससे लोगों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह सेवा गांव वालों को उनके घर के दरवाजे पर ही जरूरी इलाज और मुफ्त दवाइयां मुहैया कराती है। गुजरात ने लगातार दूसरे साल नीति आयोग के ‘अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण’ की रैंकिंग में पहला स्थान पाया है। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात ने स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी तरक्की की, जैसे मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और बीमारियों पर काबू पाने के मामले में। 2012 में उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए एक योजना बनाई कि हर किसी को सही समय पर जरूरी दवाएं मिलें और अब भी गुजरात स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे आगे है।