Fri, Nov 22, 2024 | Updated 09:12 IST
GUJARAT में जल क्रांति: Sujalam Sufalam योजना की सफलता ने करी राज्य की कायापलट
Oct 15, 2024
गुजरात ने कृषि में और इससे संबंधित कार्यों में काफी उन्नती की है, इसका एक बड़ा कारण है बेहतर सिंचाई व्यवस्था और खेती में आधुनिक तरीकों का उपयोगा। वहीं इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह सुजलाम सुफलाम योजना भी है, जिसे 2003 में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे, तब शुरू किया गया था। ये योजना पानी की कमी को दूर करने और राज्य में पानी के सही इस्तेमाल के लिए बनाई गई थी। उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और मध्य गुजरात जैसे सूखाग्रस्त इलाकों में भी अब हालात काफी बदल गए हैं। इस योजना ने न सिर्फ खेती को फिर से खड़ा किया, बल्कि गांवों को भी मजबूत किया है। गुजरात के लोग अब मिलकर अपनी समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं। इस योजना का मकसद नदियों को पुनर्जीवित करना, चेक डैम बनाना और पानी बचाने के तरीके अपनाना है। इससे गुजरात में पानी की समस्या से निपटने, खेती को बेहतर करने और सूखे इलाकों को उपजाऊ बनाने की कोशिश की जा रही है।