Thu, Nov 21, 2024 | Updated 02:35 IST
Gwalior की गौशाला में बना Bio CNG Plant, PM Modi के स्वच्छ भारत मिशन पर अग्रसर MP Government
Oct 02, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश, 02 अक्टूबर (एएनआई): प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की मुहिम पर मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) भी राज्य में स्वच्छता और विकास के नए आयाम रच रही है. मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) में स्थित लाल टिपारा आदर्श गौशाला मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है और इसे ग्वालियर नगर निगम द्वारा (Gwalior Municipal Corporation) इसको संचालित किया जाता है. स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत इस गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट गाँधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर शुरू किया जायेगा. यह प्लांट इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के द्वारा 33 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है.