Sun, Dec 15, 2024 | Updated 08:01 IST
Gwalior को मिली Geoscience Museum की सौगात, उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, सीएम Mohan Yadav रहे मौजूद
Dec 15, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश, 15 दिसंबर, एएनआई: आज ग्वालियर को देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम की बड़ी सौगात मिली है। इस कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। उपराष्ट्रपति ने देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का उद्घाटन किया...साथ ही उपराष्ट्रपति धनखड़ को सीएम मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने महाराज बाड़ा पर स्थित ऐतिहासिक इमारतों की शिल्प और शैलियों से अवगत कराया। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति ने सभी अतिथियों के साथ म्यूजियम की विभिन्न गैलरियों में दर्शाए गए भू-विज्ञान से संबंधित चित्रों, कलाकृतियों को देखा और म्यूजियम की सराहना की। इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव ने बेहद खुशी जताई है...सुनिए क्या कहा