Tue, Nov 26, 2024 | Updated 03:02 IST
India ने Canadian Diplomat को किया निष्कासित, भारत-कनाडा की बढ़ती तल्खियां हैं वजह
Sep 19, 2023
कनाडा (Canada) में खालिस्तान समर्थकों (Khalistani Supporters) के विरोध प्रदर्शनों और राजनयिकों के खिलाफ हिंसा की धमकियों के बाद दोनों देशों के राजनयिक रिश्तों में तल्खी के संकेत मिलने लगे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने हाल ही में वहां की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था. साथ ही भारतीय राजनयिकों को बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया और राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला किया गया. साथ ही राजनयिक को अगले पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया है. वरिष्ठ कनाडाई पत्रकार ताहिर असलम गोरा ने इस संबंध में बात की है.