Mon, Jan 06, 2025 | Updated 12:05 IST
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav ने ‘Divyangjan’ को E-Cycle वितरित की
Jan 04, 2025
भोपाल (मध्य प्रदेश), 4 जनवरी (एएनाआई): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य की जनता को हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इसी कड़ी में भापोला में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ई-साइकिल वितरित कीं जो लाभार्थियों के लिए कई तरह से मदद करेगी। इस ई-साइकिल वितरण के दौरान सीएम मोहन यादव ने लाभार्थियों से बातचीत की और उनके बारे में जाना कि कैसे उन्हें रोज़मर्रा के कामों को करने के लिए किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीएम मोहन यादव ने दिव्यांगजनों को साइकिल सौंपने के बाद उन्हें सम्मानित किया और उनके साथ फोटो भी खिंचाई।