Madhya Pradesh Global investors summit से पहले Delhi में निवेशकों से मिले CM Mohan Yadav
Feb 12, 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में संभावित निवेशकों के लिए राज्य के लाभ और व्यापक अवसरों को प्रदर्शित किया। बता दें कि 24-25 फरवरी को राज्य की राजधानी भोपाल में ‘‘निवेश मध्यप्रदेश – वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) 2025’’ आयोजन होने वाला है। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में आयोजिक कार्यक्रम में भारत और विदेश के निवेशकों को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। सीएम यादव ने निवेशकों के साथ आमने-सामने की बैठकों में भी भाग लिया। जिसके माध्यम से शिखर सम्मेलन में प्रमुख नवाचारों पर प्रकाश डाला गया।