Thu, Nov 21, 2024 | Updated 03:52 IST
MP में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे Women के कदम, विदेशों में बढ़ी Clay Products की मांग |MP Government
Sep 15, 2024
छतरपुर, मध्य प्रदेश, 15 सितंबर(एएनआई): आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) का सबसे बड़ा कदम महिलाओं (Women) को आत्मनिर्भर बनाने का है और भारत सरकार (Indian Government) लगातार इस पर काम कर रही है. इस योजना का एक बड़ा उदाहरण सामने आया मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) से जहाँ महिलाओं का ये समूह अपनी अद्भुत कारीगरी से न केवल देश में विदेशों में भी नाम रोशन कर रही हैं. बुंदेलखंड (Budelkhand) में महिलाओं का स्व सहायता समूह मिलकर मिट्टी का सामान (Clay Products) बना कर देश-विदेश में ऑनलाइन बाजारों (Online Market) के माध्यम से बेच कर प्रसिद्ध हो गया है. मोदी सरकार (Modi Government) की योजना को साकार करने के लिए और महिलाओं के इन सामानों की देश-विदेश में बढ़ती मांग को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने स्व सहायता समूह (Self Help Groups) को हर संभव मदद प्रदान की है.