Sun, Nov 24, 2024 | Updated 11:16 IST
NMCG ने यमुना के तट पर मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Jun 21, 2024
नई दिल्ली, 21 जून (एएनआई): राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के द्वारा नई दिल्ली स्थित बीएसएफ कायाकिंग कैम्प में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां यमुना नदी के शांत वातावरण में योगाभ्यास किया गया। इस योगाभ्यास में एनएमसीजी के महानिदेशक श्री राजीव कुमार मित्तल, उप महानिदेशक श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही सीमा सुरक्षा बल, गंगा विचार मंच और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ कई विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम 'योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी' है, यानी योग का महत्व सिर्फ व्यक्तिगत कल्याण के लिए ही नहीं, बल्कि समाज की समृद्धि और समानता के लिए भी है। इस कार्यक्रम में भी इस थीम पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सभी ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर यह दिखाया कि कैसे योग हमारे स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर बनाता है। सभी ने बड़े उत्साह और ध्यान के साथ योग किया। इस योग सत्र का मार्गदर्शन योगनी मीनाक्षी द्वारा किया गया, जो विदेश मंत्रालय में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह कार्यक्रम गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के तट पर 139 स्थलों पर आयोजित किया गया। गंगा तटों पर आयोजित हुए इन कार्यक्रमों से जहां एक तरफ लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाई गई, वहीं गंगा स्वच्छता पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।