Sat, Nov 23, 2024 | Updated 09:09 IST
Organic Farming से क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे Gujarat के किसान, Dragon Fruit से लेकर खजूर की खेती
Aug 08, 2024
गुजरात के कच्छ जिले में किसान केमिकल यानी रासायनिक खेती को छोड़ अब प्राकृतिक और नई तकनीकों को अपना रहे हैं जिससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। इन किसानों के इस प्रयास से कृषि के क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है। कच्छ के भचाऊ में रहने वाले रतीलाल सेठिया एक ऐसे ही किसान हैं जो पहले मूंगफली, कपास, जीरा और सब्जियों की रासायनिक खेती करते थे, लेकिन जब उन्हें रसायन के हानिकारक प्रभावों के बारे में पता चला तो उन्होंने 2009 में ऑर्गेनिक खेती करनी शुरू की। इसके अंतर्गत उन्होंने Subhash Palekar Natural Farming (SPNF) की पद्धति और बहु-फसली प्रणाली को अपनाया जिसे 'जंगल मॉडल' भी कहा जाता है। इस प्रणाली को अपनाने के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई, उन्होंने 2017 में खजूर की ऑर्गेनिक खेती भी शुरू की और आज वो अपनी खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।