PMJAY-MA योजना: गुजरात में कैंसर रोगियों के लिए उम्मीद की नई किरण
Feb 13, 2025
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और मुख्यमंत्री अमृतम (MA) योजना के तहत गुजरात ने कैंसर मरीजों को मुफ्त इलाज प्रदान किया है, जिससे पिछले 6 वर्षों में 2 लाख से अधिक मरीजों को राहत मिली है। गुजरात सरकार ने ₹2,855 करोड़ की राशि कैंसर उपचार के लिए आवंटित की है। गुजरात कैंसर और अनुसंधान संस्थान (GCRI) ने 26,000 कैंसर मामलों का पंजीकरण किया और 71,000 से अधिक मरीजों को 2 लाख से ज्यादा कीमोथेरेपी सत्र दिए। 2024 में GCRI ने 78 कैंसर जांच शिविर आयोजित किए, जिनसे 7,700 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। इस प्रकार, गुजरात कैंसर उपचार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।