Uttarakhand में नई शिक्षा नीति से आ रहे क्रांतिकारी बदलाव, हर वर्ग के बच्चों को मिल रहा शानदार अवसर

Feb 22, 2025

उत्तराखंड जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत ने देश को गौरवान्वित किया है, अब हर क्षेत्र में विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य लगातार प्रगति कर रहा है, जहाँ शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए कई पहल की जा रही हैं। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाएँ शिक्षा को आधुनिक बनाने के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही हैं। ये प्रयास समाज के कमजोर वर्गों, बालिकाओं और वंचित बच्चों को सशक्त बना रहे हैं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन कर रहे हैं। सरकार की इन योजनाओं और विद्यालयों के कारण हजारों बच्चों का भविष्य अब उज्जवल हो चुका है। शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों को मुख्यधारा में लाने का सरकार का प्रयास वाकई सराहनीय है।