Sun, Nov 24, 2024 | Updated 02:45 IST
Varanasi में स्वच्छ बन रही गंगा, Namami Gange Mission की एक्सपर्ट्स ने की तारीफ
May 31, 2024
वाराणसी, 31 मई (एएनआई): गंगा नदी को फिर से स्वच्छ बनाने के लिए चलाया जा रहा नमामि गंगे मिशन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में भी गंगा की अविरलता और निर्मलता में तेजी से सुधार देखा जा रहा है। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत वाराणसी में कुल 1469 करोड़ रुपए की लागत से 17 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित कई प्रभावी योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिससे गंगा नदी को और भी स्वच्छ बनाया जा सके। वाराणसी में जहां 84 घाटों की सफाई और उनके रख-रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं 26 घाटों की मरम्मत की गई है। यहां गंगा नदी सतह की सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं नदी के संरक्षण को और भी बढ़ाने के लिए पूर्व सैनिकों की एक बटालियन गंगा टास्क फ़ोर्स का भी गठन किया गया है, जो घाटों पर पौधारोपण, निगरानी और जागरूकता अभियान का कार्य कर रही है।