मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

Sep 18, 2024

जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, पीएम आवास योजना-ग्रामीण] स्वच्छता ही सेवा अभियान] मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य यानी मा वाउचर योजना के मद्देनज़र एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 हजार 376 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 86 नगर पालिकाओं को 50 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता जारी करने की घोषणा भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख जबकि सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने लगभग 41 हजार नियुक्तियां प्रदान की हैं जिसमें से 8 हजार 32 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं 31 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य यानी मा वाउचर योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाएं 1161 निजी पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी करा सकेगी।